बिहार के वैशाली में 10 साल की मासूम को किया आग के हवाले

News Desk
2 Min Read

पटना: बिहार (Bihar) के वैशाली जिले (Vaishali district) में गुरुवार को एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) में डांस कर रही लड़कियों के समूह से कुछ युवकों (Youths) को दूर रहने के लिए कहने पर गुस्से में 10 साल की एक लड़की को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई, पुलिस ने यह जानकारी दी।

दो दिन पहले शादी समारोह हुआ था और आरोपी (Accused) ने गुरुवार को इस वारदात को अंजाम दिया।

बिहार के वैशाली में 10 साल की मासूम को किया आग के हवाले- A 10-year-old child was set ablaze in Bihar's Vaishali

 

दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष ने कहा, “हमने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है।”

- Advertisement -
sikkim-ad

पीड़िता राजा पाकर थाना (Raja Pakar Thana) क्षेत्र के गांव की रहने वाली है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा : “हम गांव में रौशन भैया के विवाह समारोह में गए थे, जहां मैं कुछ अन्य लड़कियों के साथ डांस कर रही थी।

कुछ युवक वहां आए और हमारे साथ डांस करने लगे। हमने उनका विरोध किया और वहां से चले जाने का अनुरोध किया। वे आखिरकार चले गए।”

बिहार के वैशाली में 10 साल की मासूम को किया आग के हवाले- A 10-year-old child was set ablaze in Bihar's Vaishali

हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

“अगले दिन हम बारात लेकर दुल्हन (Bride) के गांव गए। बारात से लौटते समय दोनों युवकों ने मुझे रोका और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। मैं अपने घर आई और दादी के पास सो गई।

गुरुवार की सुबह मैं शौच के लिए निकली, जहां दो युवकों ने मुझे पकड़ लिया और सुनसान जगह पर ले गए।

उन्होंने मेरे शरीर पर पेट्रोल (Petrol) छिड़ककर आग लगा दी। मैंने तुरंत शोर मचाया और गांव के कुछ स्थानीय किसानों ने मुझे बचाया।”

शरीर के कुछ हिस्से गंभीर रूप से जल गए हैं, पीड़िता को हाजीपुर (Hajipur) के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

TAGGED:
Share This Article