जमशेदपुर : बहू को दहेज के लिए किया प्रताड़ित, थाने में FIR

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह हरिजन बस्ती में दहेज (Dowry) लाकर नहीं देने पर दहेज के लालचियों ने बहू के साथ मारपीट कर घर उसे निकाल दिया।

पीड़िता पुष्पांजलि मुखी (Pushpapanjali Mukhi) ने मामले की शिकायत बिष्टुपुर थाने में गुरुवार को दर्ज कराई। पीड़िता के बयान पर मामले में आरोपी पति शिवा मुखी, सास ममता मुखी और ससुर दिनेश मुखी उर्फ पेतरू को आरोपी बनाया गया है।

शुरुआत में प्यार से रखते थे ससुराल वाले

पुष्पांजलि का कहना है कि उसकी शादी 13 दिसंबर 2020 को धतकीडीह हरिजन बस्ती (Harijan Basti) के शिवा मुखी के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक परिवार के लोगों ने उसे ठीक से रखा।

लेकिन उसके बाद वे दहेज की मांग करने लगे। दहेज लाकर नहीं देने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से ससुरालवाले प्रताड़ित करने लगे।

17 जनवरी को ससुरालवालों ने बहू के साथ गाली-गलौज और मारपीट की और फिर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत बिष्टुपुर थाना में दर्ज कराई। पुलिस मामले की कार्रवाई (Action) में जुट गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article