सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों (Excellent Schools And Block Level Model Schools) में संविदा के आधार पर स्नातक प्रशिक्षित व स्नाकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों (Teachers) की बहाली की जाएगी। नियुक्ति के संबंध में जिला शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Department of School Education & Literacy) के अनुरूप जिले में स्नातक प्रशिक्षित के 89 व स्नाकोत्तर प्रशिक्षित के 80 शिक्षकों की बहाली होगी।
इन शिक्षकों की बहाली जिला स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार व व्यवहारिक कक्षा (Interview And Practical Class) अवलोकन के आधार पर होगी। स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रतिमाह 26,250 व स्नाकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रतिमाह 27,500 रुपये मानदेय रहेगी।
20 फरवरी तक करें आवेदन
योग्य अभ्यर्थी 20 फरवरी 2023 तक निबंधित डाक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।
चयन परीक्षा के लिए OBC व सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये व एसटी, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 रुपये जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा।
इन स्कूलों में होगी नियुक्ति
जिला स्तर पर तीन उत्कृष्ट विद्यालय एनआर प्लस टू उवि सरायकेला, KBPSDSS बालिका उवि सरायकेला व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरायकेला में स्नातक प्रशिक्षित के 28 व स्नाकोत्तर प्रशिक्षित के 18 शिक्षकों की बहाली होगी।
प्रखंड स्तर पर चयनित 13 आदर्श विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित के 61 एवं स्नाकोत्तर के 62 शिक्षकों की बहाली होगी।
प्रखंड स्तर के आदर्श विद्यालयों में SS Plus Two उवि चांडिल, AN प्लस टू उवि पीलीद ईचागढ, राजकीय प्लस टू उवि खरसावां, आदर्श मध्य विद्यालय कुचाई, राजकीयकृत प्लस टू उवि सिरुम कुकडू, उउवि झीमरी नीमडीह, एसएस प्लस टू उवि राजनगर व गम्हरिया, उत्क्रमित प्लस टू उवि कपाली चांडिल, अभ्यास मध्य विद्यालय गम्हरिया, बालक मध्य विद्यालय सरायकेला, मध्य विद्यालय खरसावां व मध्य विद्यालय नीमडीह शामिल हैं।
ये कर सकते हैं आवेदन
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक के साथ बीएड उर्त्तीण व स्नाकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए मान्यता प्राप्त विवि से स्नाकोत्तर के साथ बीएड उर्त्तीण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
संविदा पर नियुक्ति (Appointment) के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।