रांची: PM नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शनिवार को रांची के सरला-बिरसा स्कूल (Sarla-Birsa School) में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम (Discussion Program On Exam) आयोजित किया गया।
इस दौरान आर्ट ऑफ पेंटिंग प्रतियोगिता (Art Of Painting Competition) का आयोजन किया गया। इसमें 16 विद्यालयों के 934 विद्यार्थी शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा मौजूद रहे।
मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने स्कूली बच्चों का हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि 2018 से परीक्षा पे कार्यक्रम के रूप में प्रधानमंत्री (Prime minister) ने एक नए और बेहतर कार्यक्रम की शुरुआत की है जो विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति में बड़ी सहायता कर रहा है। इस कार्यक्रम को प्रबंधक और शिक्षक जमीन पर उतार रहे हैं।
प्रतियोगिता में नीरजा सहाय DAV पब्लिक स्कूल कांके के रोशन कुमार ने प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल दीपाटोली के दिब्यम उरांव ने द्वितीय और सरला बिरला पब्लिक स्कूल के अर्पित जिला तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयुष राज, श्रीमान जी, देबोलीना सेन, करन कुमार, सोनाली श्रेया खलखो, दीक्षा रानी, स्वेता कुमारी, बबिता कुमारी, रोहिणी राज, समृद्धि कुमारी के रूप उत्कृष्ट योद्धा चुने गए।
25 सुपीरियर वॉरियर के रूप में चयनित योद्धा
इनके अलावा 25 सुपीरियर वॉरियर (Superior Warrior) के रूप में अतुल राज, यशवी गरोडीया, श्रेयाषी मंडल, विभा रानी सिंह, निपुण पोद्दार, सुप्रिता कुमारी, अनल तिर्की, तन्वी रानी, अक्षरा गुप्ता, साल्या मोदी, अदिति वर्मा, दीप्ति कुमारी, महक वर्मा, सार्थक लाल, अक्षरा गुप्ता, पलक कुमारी, साक्षी कुमारी, निधि कुमारी, दिव्या राय, भूमि कुमारी, रोशनी राज, स्मृति कौशिक, साहिल उरांव, जानवी प्रसाद, तनिषा राठौर चयनित हुए।
कार्यक्रम में जो 16 विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए उनमें सरला बिरला पब्लिक स्कूल, सरला बिरला यूनिवर्सिटी, महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लिनिकल टेक्नोलॉजी, आर्मी पब्लिक स्कूल, बिशप हार्टमैन एकेडेमी, कैंब्रिज स्कूल, दीपशिखा, गौतम बुध इंटरनेशनल स्कूल, नीरजा सहाय डीएवी स्कूल, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, संत एलॉयसियस इंग्लिश मीडियम स्कूल, सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी स्कूल, सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल, विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल के नाम शामिल हैं।