रांची: हजारीबाग (Hazaribagh) के चरही में पिछले सात जनवरी को एक महिला के साथ कुछ बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) का प्रयास किया। साथ ही उसका हाथ बांधकर जिंदा जला दिया।
गंभीर रूप से झुलसी महिला को RIMS में भर्ती कराया, जहां वह मौत से जंग लड़ रही थी। आखिरकार 15 दिन बाद रविवार को उसने दम तोड़ दिया।
पीड़ित (Victim) के पिता ने बताया कि पिछले 15 दिन से उनकी बेटी का इलाज RIMS के सर्जरी वार्ड (Surgery Ward) में डॉ. आरएस शर्मा की निगरानी में चल रहा था।
डॉक्टरों ने पहले ही बता दिया था कि उसकी बेटी 70 फीसदी जल चुकी है, ऐसे में उसका बचना मुश्किल है।
तीन साल पहले ही शादी हुई थी
उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। उनकी बेटी ने मजिस्ट्रेट (Magistrate) के सामने बयान दिया था कि उसके पति के दो भांजे और पड़ोसियों समेत चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और खटिया में बांधकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की।
पुलिस ने पीड़ित परिवार को इंसाफ का भरोसा दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी (Arrest) की कोशिश जारी है। उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि घटना सात जनवरी को दोपहर एक बजे की है। तीन साल पहले ही शादी हुई थी।