RANCHI : मुक्ति संस्था ने 43 लावारिश शवों का किया सामूहिक दाह संस्कार

Digital News
1 Min Read
#image_title

रांची: मुक्ति संस्था (Salvation Society) ने रविवार को जुमार नदी (Jumar River) के तट पर 43 लावारिश शवों (Unclaimed Dead Bodies) का सामूहिक रूप (Collectively) से अंतिम संस्कार किया।

जुमार नदी के तट पर सामूहिक चिता सजाकर विधि-विधान से दाह संस्कार किया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया (Praveen Lohia) ने मुखाग्नि दी।

उन्होंने कहा कि मुक्ति संस्था ने अबतक कुल 1492 लावारिश शवों का अंतिम संस्कार किया है।

RANCHI : मुक्ति संस्था ने 43 लावारिश शवों का किया सामूहिक दाह संस्कार

 

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर उपस्थित थे

इस मौके पर रवि अग्रवाल, आशीष भाटिया, राहुल चौधरी, आर के गांधी, गौरी शंकर शर्मा, शिवशंकर शर्मा, सुमित अग्रवाल, हरीश नागपाल, केवल किशोर, संदीप पपनेजा, पंकज खिरवाल, संदीप कुमार, सुनील अग्रवाल, आदित्य राजगढ़िया, राजेश विजयवर्गीय, राहुल चौधरी, अमित अग्रवाल, नीरज खेतान, राहुल जायसवाल, नवीन गाड़ोदिया, नरेश प्रसाद और मनोज पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article