रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सोमवार को सिमडेगा (Simdega) में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई है।
कार्यक्रम के जरिए CM जिलावासियों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे, साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे।
सिमडेगा के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित होगी
खतियानी जोहार यात्रा सोमवार को सिमडेगा के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम (Albert Ekka Stadium) में आयोजित होगी।
इसमें मुख्यमंत्री सरकार के उद्देश्यों से सिमडेगा की जनता को अवगत कराएंगे।
इस दौरान CM करोड़ों रुपए की परिसंपत्ति का वितरण करने के साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास (Foundation Stone) और उद्घाटन भी करेंगे।