रांची: BJP की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (State Executive Committee Meeting) बाबा नगरी देवघर (Deoghar) में 23 और 24 जनवरी को होगी इस बैठक में पार्टी के विधायक दल (Legislature Party) के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी (Nagendra Tripathi), प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह शामिल होंगे।
पार्टी के झंडों से शहर के हर चौक- चौराहे को सजाया गया
बैठक को लेकर पूरा बाबा नगरी भाजपामय हो गयी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, BJP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) सहित बड़े नेताओं के स्वागत में कटआउट (Cut Out) लगाया गया है।
शहर के हर चौक- चौराहे पर पार्टी के झंडों से शहर को सजाया गया है।