चतरा: राज्य में नक्सलियों (Maoists) के खिलाफ पुलिस अभियान (Police Campaign) तेज गति से चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को चतरा-पलामू बार्डर (Chatra-Palamu Border) स्थित कुटिल-जोबिया जंगल में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच सीधी मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली हैं।
सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने की गोलीबारी
मिली जानकारी के मुताबिक SP राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि चतरा और पलामू जिले (Palamu District) की सीमा पर स्थित कुटिल-जोबिया जंगल में नक्सली जमा होकर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही SP के निर्देश पर सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान (Search Campaign) के दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।
सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों (Security Forces) की जवाबी कार्रवाई को प्रभावी होता देखकर नक्सली जंगल में भाग निकले। वहीं सुरक्षाबल का सर्च अभियान जारी है।