इंदौर: न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत (India) के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में मंगलवार को टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी (Bowling) का फैसला किया।
न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है। हेनरी शिपली (Henry Shipley) की जगह जेकब डफी आए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी कहा कि वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते, तो टॉस हारने के बाद भी उनको एक मनचाहा विकल्प मिल गया है।
भारतीय टीम (Indian team) में दो बदलाव किये गए हैं। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है, उनकी जगह उमरान मलिक (Umran Malik) और युजवेंद्र चहल खेल रहे हैं।
इसी के साथ 2019 के बाद पहली बार वनडे टीम में कुल्चा (कुलदीप और चहल) एक साथ खेलते हुए दिखेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉन्वे (Devon Conway), फिन ऐलेन, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, जेकब डफी, लॉकी फग्र्युसन, ब्लेयर टिकनर