गिरिडीह: जेल में बंद 15 लाख इनामी नक्सली (Naxalite) कृष्णा हांसदा (Krishna Hansda) बीमार हो गया है।
उसे इलाज के लिए कड़ी सुरक्षा में गिरिडीह (Giridih) सदर अस्पमताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
नक्सली को कौन सी बीमारी है इसकी जानकारी सदर अस्पताल ने देने से इंकार कर दिया। लेकिन सूत्रों की माने तो उसे तेज बुखार और जुकाम होने के बाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।
उपायुक्त के निर्देश पर Civil Surgeon ने मेडिकल बोर्ड गठित किया
बता दें कि उपायुक्त (DC) के निर्देश पर सिविल सर्जन (Civil Surgeon) ने मेडिकल बोर्ड (Medical Board) गठित किया गया जिसके बाद उसका इलाज चल रहा है।
मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टर रवि महर्षि और डॉक्टर APN देव ने बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया है।
15 लाख इनामी नक्सली की सुरक्षा में नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, सुरेश मंडल समेत कई पुलिस जवान तैनात दिखे।