नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और MP राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 2002 के गुजरात दंगों पर BBC की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) के बारे में टिप्पणी कर कहा कि सत्य कभी छिपता नहीं।
राहुल गांधी से जब गुजरात दंगों पर बनी BBC Documentary बैन करने को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि अगर आप भगवत गीता (Bhagwat Gita) या उपनिषद (Upanishads) पढ़ते हैं तब पता चलेगा कि सत्य कभी नहीं छिपता।
लोगों को डराने से सच सामने आने से नहीं रुकेगा
एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि यदि आपने हमारे शास्त्रों को पढ़ा है यदि आपने भगवत गीता या उपनिषदों को पढ़ा है …तब आप देख सकते हैं कि सच्चाई हमेशा सामने आती है।
आप प्रतिबंध लगा सकते हैं। आप प्रेस को दबा सकते हैं… आप संस्थानों को नियंत्रित कर सकते हैं आप CBI ED (प्रवर्तन निदेशालय) और सभी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सच तब सच होता है।
सत्य चमकता है और इस बाहर निकलने की गंदी आदत है। इसलिए किसी भी तरह की पाबंदी दमन और लोगों को डराने से सच सामने आने से नहीं रुकेगा।
विंस्टन चर्चिल की मिली-जुली विरासत को याद करने को कहा
विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि डॉक्यूमेंट्री अन्य देशों के साथ संबंधों को प्रभावित करेगा।
इसके रिलीज होने के बाद से ही BJP नेता यह कहते हुए इसकी आलोचना कर रहे हैं कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पहले ही फैसला कर दिया है।
सोशल मीडिया (Social Media) पर कई यूजर्स ने BBC से विवादित नेता विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill) की मिली-जुली विरासत को याद करने को कहा है।