रांची: CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) और सिमडेगा जिले (Simdega District) में नक्सल गतिविधियां (Naxalite Activities) थोड़ी ज्यादा है।
ऐसे में यहां विकास को और तेज करने की जरूरत है। नौजवानों को रोजगार (Employment) या स्वरोजगार से जोड़ने में अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं, ताकि वे भटकाव रास्ते पर ना जाएं। इसके साथ इन इलाकों में बेहतर पुलिसिंग और स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करें।
सरकार राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दे रही: हेमंत सोरेन
CM मंगलवार को चाईबासा (Chaibasa) में पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिले में संचालित विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं (Welfare Schemes) की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। विशेषकर नक्सल प्रभावित इलाकों (Naxalite Affected Areas) में सहाय योजना के तहत खेल कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पिछले दिनों पंचायत स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 80 हजार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके साथ इन खिलाड़ियों को सरकार की ओर से 80 हज़ार किट्स भी बांटे गए।
सरकार अपने स्तर पर हर संसाधन उपलब्ध कराएगी: हेमंत सोरेन
CM ने कहा कि पंचायत और प्रखंड से लेकर मुख्यालय स्तर तक में कई योजनाओं को लेकर कई बार भ्रम की स्थिति बन जाती है। अगर इस प्रकार के भ्रम पैदा होते हैं तो उसका समाधान भी है।
अगर किसी को किसी योजना (Scheme) को लेकर किसी तरह का संशय हो तो वह अपने वरीय अधिकारी या विभाग को इसकी जानकारी दें। सरकार की कोशिश है कि हर योजना का क्रियान्वयन धरातल पर बेहतर तरीके से हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए बैंकों का सहयोग काफी मायने रखता है लेकिन यहां बैंक सरकार को आशा अनुरूप सहयोग नहीं कर रहे हैं।
कई योजनाओं में सरकार खुद गारंटर (Guarantor) है, फिर भी यहां के लोगों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है।
ऐसी स्थिति में अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों और कार्यों को गति देना होगा। इसके लिए सरकार अपने स्तर पर हर संसाधन उपलब्ध कराएगी।
अधिकारियों को मिले कई निर्देश
– सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्ध योजना (Savitri Bai Phule Kishori Samriddh Yojana) के लागू होने से पहले जिन बच्चियों ने स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी है, उनका डाटा एकत्रित उन्हें इस योजना से जोड़ने की पहल करें।
-28 फरवरी तक सभी निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ सुनिश्चित करें। इसके लिए पंचायत स्तर पर मृत्यु प्रमाणपत्र (Death Certificate) बनवाकर सत्यापन की व्यवस्था हो।
-15 फरवरी तक 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी योग्य पात्रों को पेंशन योजना (Pension Scheme) का लाभ सुनिश्चित करें और इसका डेटा सरकारी वेबसाइट पर अपलोड हो।
-बच्चों का बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूरी कर ली जाए, ताकि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति योजना (Scholarship Scheme) की राशि डाली जा सके।
-CM रोजगार सृजन योजना के लाभुक सरकार से मिली राशि का सदुपयोग कर रहे हैं या नहीं, इसकी भी जानकारी और निगरानी की जाए।
-MNREGA के तहत ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस का सृजन कर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
– सुदूरवर्ती गांवों में विकास को लेकर एक्शन प्लान (Action Plan) बनाएं। लोगों को सरकार के योजनाओं का जानकारी मिले और योजनाओं से जुड़कर इसका लाभ उठा सकें।
-मुख्यमंत्री पशुधन योजना (Chief Minister Livestock Scheme) के प्राप्त आवेदनों में लक्षित लाभुकों के बीच राशि उपलब्ध कराने के बाद के आवेदनों को वेटिंग लिस्ट में रखकर उन्हें भी आपूर्ति करें, जिससे उन्हें पुनः आवेदन न करना पड़े। इसके साथ समुदाय स्तर पर पशुओं को आवंटित करें।
-किसान पाठशाला सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए।
– सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समय-समय पर बैठक करें और लोगों की समस्याओं का निराकरण करें।
– मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर लगाम कसी जाए। घटना में लिप्त तस्करों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
इस अवसर पर CM ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना (Chief Minister Drought Relief Scheme), किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, MNREGA अन्तर्गत मानव दिवस सृजन, राजस्व न्यायालय, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार, जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं एवं जिलों के विधि-व्यवस्था की समीक्षा की।