रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के खादगढ़ा बस स्टैंड (Khadgarha Bus Stand) के पास तीन व्यक्तियों को अपराधियों (Criminals) ने पत्थर से कुचला।
जिसमें एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताया जा रहा है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए RIMS भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेजा गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए RIMS भेज दिया है।
वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। बताया जाता है कि अपराधियों ने देर रात घटना को अंजाम दिया है।
बता दें कि जहां यह घटना घटी वहां से कुछ ही दूर पर खादगढ़ा OP (Khadgarha OP) है और पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं मिली। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
मृतक महिला का नाम ललिता तिर्की
मृतक महिला का नाम ललिता तिर्की (Lalita Tirkey) बताया जा रहा है। मृतका की मां शांति देवी ने कहा कि दमाद ने मेरी बेटी को नहीं मारा है।
क्योंकि दोनों बहुत ही अच्छे तरीके से रहते थे। ये लोग कचरा चून कर अपना जीवन-यापन कर रहे थे। इनलोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
उन्होंने बताया कि रात में खना बनाकर दोनों खाया उसके बाद सो गया। इनलोगों को किसने मारा इसकी जानकारी मुझे नहीं है।