रांची: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस पदक (Police Medal) का ऐलान कर दिया है।
झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के 9 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक (Gallantry Medal), एक पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति (President) का पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है।
वहीं, 11 पुलिसकर्मियों को पुलिस सराहनीय सेवा पदक (Police Meritorious Service Medal) से नवाजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री से ASP विपुल पांडे, DSP रविंद्र कुमार, ASI अर्जुन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर (SI) ब्रिज कुमार, SI जॉन मुर्मू, SI सत्येंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल नवनीत नवल, SI अर्जुन कुमार सिंह और हवलदार अरविंद मिंज को नवाजा गया है।
इन पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा राष्ट्रपति पदक
राष्ट्रपति पदक (President’s Medal) DSP नवीन कुमार लकड़ा और पुलिस सराहनीय सेवा पदक से इंस्पेक्टर शंकर कामती, इंस्पेक्टर राजीव कमल, सब इंस्पेक्टर तुफैल खान, SI गुरुदेव कुमार ठाकुर, SI, सिंहराज तमांग, SI मोहम्मद अरशद, हवलदार बसंत कुमार पासवान, हवलदार रंजीत कुमार, हवलदार बच्चन सिंह, हवलदार अमित कुमार, हवलदार प्रभाकर केरकेट्टा, हवलदार संजय कुमार गोराई को दिया जाएगा।