जमशेदपुर में मिनी ट्रक और कार में जोरदार टक्कर

Digital News
1 Min Read

जमशेदपुर: जिले के कदमा थाना (Kadma Police Station) अंतर्गत फार्म एरिया (Farm Area) में एक मिनी ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना (Accident) में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त (Damaged) हो गया। हालांकि, इस घटना में केवल कार को क्षति पहुंची है कार पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक फार्म एरिया से होते हुए रिंग रोड (Ring Road) की ओर जा रही थी वहीं कार DBMS स्कूल (DBMS School) की ओर से फार्म एरिया की ओर आ रही थी।

दुर्घटना के वक्त कार काफी तेज रफ्तार में थी। और कार साइड से ट्रक से जा टकराई।

Share This Article