रांची: 24 जनवरी से ही सेवा स्थायीकरण (Service Confirmation) की एक सूत्री मांग को लेकर राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत सेवा देने वाली अनुबंधित नर्सें और पारा मेडिकलकर्मी (Medical Personnel) राजभवन (Raj Bhavan) के सामने आमरण अनशन पर बैठे हैं।
इतनी ठंड के मौसम में लगातार इस अनशन पर बैठने से कई नर्सों की तबीयत आज 26 जनवरी को अचानक बिगड़ गयी।
आंदोलित नर्स बबीता कुमारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया
जिसके बाद नर्सों के इलाज के लिए सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ राजेश कुमार जायसवाल (Dr. Rajesh Kumar Jaiswal) आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे।
आमरण स्थल पहुंचकर डॉक्टर ने बिमार अनशनकारियों की जांच की और आंदोलित नर्स बबीता कुमारी को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर R. K. जायसवाल जब बीमार नर्सों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस (Ambulance) में ले जाने लगे तो अन्य नर्सों ने इसका विरोध किया और धरनास्थल पर ही इलाज करने के लिए कहने लगीं।