जमशेदपुर: CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) 30 और 31 जनवरी को जमशेदपुर (Jamshedpur) में रहेंगे।
CM की प्रस्तावित यात्रा (Proposed Trip) को देखते हुए जमशेदपुर की DC विजया जाधव (Vijaya Jadhav) ने सभी अधिकारियों के अवकाश को रद्द कर दिया है।
DC के आदेश के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए कहा गया
DC की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में बताया गया है कि कार्यक्रम के दौरान CM आधारभूत परियोजनाओं (CM Infrastructure Projects) का स्थल निरीक्षण एवं योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
इसके मद्देनजर CM के कार्यक्रम की समाप्ति तक सभी अधिकारी जिला मुख्यालय में ही रहेंगे। DC के आदेश के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए कहा गया है।