मुंबई: ऑस्कर्स 2023 (Oscars 2023) में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) को लेकर कई सारे दावे किए जा रहे थे।
कयास लगाए जा रहे थे कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ऑस्कर्स 2023 के नॉमिनेशंस (Oscars 2023 Nomination) में अपनी जगह बना ही लेगी।
पर अफसोस ऐसा नहीं हुआ। एकेडमी अवॉर्ड्स (Academy Awards) में RRR का डंका बज रहा है। फिल्म के गाने नाटू-नाटू (Natu-Natu) को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है।
वहीं द कश्मीर फाइल्स के ऑस्कर्स से बाहर होने और RRR को नॉमिनेशन मिलने पर एक्टर अनुपम खेर का रिएक्शन सामने आया है।
RRR के नॉमिनेशन पर जाहिर की खुशी
अनुपम खेर ने राजामौली की फिल्म RRR के नॉमिनेशन पर खुशी जाहिर की साथ ही इसे गर्व का पल बताया। लेकिन उनकी बातों से ये भी झलका कि The Kashmir Files के बाहर होने से वे निराश भी हैं।
अनुपम खेर ने कहा- RRR ने क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब में बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड जीत लिया है, ये इंडियन सिनेमा (Indian cinema) के लिए शानदार फीलिंग है।
क्यों हमें इसे सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए? निश्चित ही, द कश्मीर फाइल्स के साथ कुछ दिक्कत होगी। मैं पहला शख्स हूं जिसने ट्वीट किया क्योंकि मुझे सच में लगा वाह Natu Natu सॉन्ग छाया हुआ है, लोगों की भीड़ इस पर झूम रही है।
नाटू नाटू सॉन्ग भारत ऑस्कर लेकर आए – अनुपम खेर
Brut इंडिया से बातचीत में अनुपम खेर (Anupam Kher) आगे कहते हैं- क्योंकि अभी तक जिन भी फिल्मों की वेस्टर्न ऑडियंस (Western Audience) ने सराहना की, उसमें भारत की गरीबी दिखाई गई थी।
कुछ फिल्में विदेशियों ने बनाई थीं। चाहे वो रिचर्ड Attenborough हो या डेनी बोयल। ये पहली बार है जब हिंदुस्तानी और तेलुगू फिल्म या कहें इंडियन फिल्म ने मेनस्ट्रीम सिनेमा में एंट्री मारी है। अनुपम खेर उम्मीद जता रहे हैं कि नाटू नाटू सॉन्ग भारत ऑस्कर लेकर आए।
द कश्मीर फाइल्स ने की थी बंपर कमाई
फिल्म द कश्मीर फाइल्स की बात करें तो, ये 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से है। कम बजट में बनी मूवी Box Office पर जो सुनामी लेकर आई, उसने हर किसी को हैरान ही किया।
पिछले दिनों द कश्मीर फाइल्स को लेकर इसके डायरेक्टर ने दावा किया था कि मूवी ऑस्कर्स 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट (Shortlist) हुई है, मगर उनका ये दावा गलत साबित हुआ। ये मूवी ऑस्कर्स 2023 की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है।
12 मार्च को होगा अवॉर्ड्स का ऐलान
बता दें एकेडमी अवॉर्ड्स का ऐलान 12 मार्च को होगा। भारत की तरफ से RRR के अलावा दो डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीद्स और The Elephant Whispers को नॉमिनेशन मिला है।
यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि इस बार इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत को गुडन्यूज मिलती है या नहीं?