धनबाद: शहर के जानेमाने हाजरा हॉस्पिटल (Hazra Hospital) में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से डॉ विकास हजरा उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा (Dr. Vikas Hazra and his wife Dr. Prema Hazra) समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार सभी लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।
जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ थाना (Bank Modh Police Station) क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित शहर के जानेमाने हाजरा क्लिनिक एवं अस्पताल (Hazra Clinic & Hospital) में देर रात करीब 1 बजे आग लग गई। जिससे डॉ. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा और उनकी मेड तारा देवी, डॉक्टर का भांजा समेत 6 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है।
मरीजों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर उनकी बचाई जान
जानकारी के अनुसार जब आग लगी तब डॉक्टर विकास हाजरा सहित अन्य अपने-अपने कमरों में सोए हुए थे। आग लगने से घर में धुआं भर गया था और दम घुटने से सभी की मौत हुई है।
बता दें कि हाजरा क्लीनिक में जब आग लगी तब उसमें करीब 25 मरीज भर्ती थे। आनन-फानन में स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी मरीजों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर उनकी जान बचाई है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर में ही डॉक्टर दंपति का निवास स्थान था। अस्पताल और आवास के बीच कॉरिडोर है, जिसमें लगी आग फैलकर डॉक्टर दंपति के आवास तक पहुंच गई। हादसे के दौरान अस्पताल में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित हैं।