Airtel Prepaid Plan : टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) Airtel ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल कंपनी ने अपने एक सस्ते प्लान को बंद कर दिया है।
जी हां, कंपनी ने 99 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को अब बंद कर दिया है और अब कुल 7 सर्किल में Airtel के सबसे सस्ते मंथली रिचार्ज (Monthly Recharge) का दाम 155 रुपये हो गया है।
जिसके बाद आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट सर्किल में कंपनी के सबसे सस्ते प्लान की कीमत अब 99 रुपये की जगह 155 रुपये हो गई है।
हरियाणा और ओडिशा में पहले ही बंद हो चुका है यह प्लान
बता दें कि नवंबर 2022 में Airtel ने हरियाणा और ओडिशा में भी 99 रुपये वाला रिचार्ज प्लान बंद कर दिया था।
अगर 155 रुपये वाले नए प्लान की तुलना 99 रुपये वाले पैक से करते हैं तो अब Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 57 फीसदी तक ज्यादा हो गई है।
99 रुपये वाले प्लान में वॉइस कॉल (Voice Call) के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड और 200MB डेटा ऑफर किया जाता था।
155 रुपये का एयरटेल प्लान
Airtel के 155 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है। और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर (Unlimited Voice Call Offer) की जाती है।
इस प्लान में 1GB मोबाइल डेटा मिलता है। ग्राहकों को 300SMS भी इस पैक में ऑफर किए जाते हैं। Airtel ग्राहक इस प्लान में 300SMS इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद लोकल SMS के लिए 1 रुपये और नेशनल SMS के लिए 1.5 रुपये देने होंगे।
Hellotunes और Wynk Music का एक्सेस
प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद 50 पैसा प्रति एमबी के हिसाब से चार्ज देना होगा। एयरटेल के इस प्लान में Hellotunes और Wynk Music का एक्सेस भी फ्री मिलता है।
200 रूपए से कम कीमत वाले प्लान्स
इसके अलावा Airtel के पास 200 रुपये से कम कीमत में 179 रुपये वाला प्लान भी है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 300SMS और 2 GB मोबाइल डेटा मिलता है।
वहीं 199 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 300SMS और 3GB मोबाइल डेटा ऑफर किया जाता है।
डेली डाटा ऑफर करने वाला सबसे सस्ता प्लान
डेली डेटा ऑफर करने वाले Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 209 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिन है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है।
इसके अलावा एयरटेल का यह प्लान 100SMS हर दिन ऑफर करता है। प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा मिलता है। वहीं डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।