जमशेदपुर: सिदगोड़ा पुलिस ने शहर में ब्राउन शुगर (Brown sugar) बेचने वाली मंतोषी कुमारी उर्फ गुड्डी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा दिया है।
बता दें उसके खिलाफ 5 नवंबर 2022 को सिदगोड़ा थाने (Sidgora Police Station) में मामला दर्ज कराया गया था। घटना के दिन पुलिस ने 2 लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था।
घटना में गुड्डी का भी नाम सामने आया था। मिली जानकारी के अनुसार गुड्डी सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 11 Post Office के पास की रहनेवाली है।
गुड्डी का नहीं है कोई आपराधिक इतिहास
सिदगोड़ा पुलिस ने बताया कि गुड्डी का पहले का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं रहा है। उसे पहली बार ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में जेल (Jail) भेजा गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ भी की। इस बीच पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है।