जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) के गेट के पास नो पार्किंग (Parking) वाले पर खड़े वाहनों को जब्त करने के दौरान जमकर हंगामा हुआ।
यहां JNAC की टीम नो पार्किंग स्थल (Parking Lot) पर खड़े दुपहिया वाहनों को जब्त करने आई हुई थी। JNAC टीम का लोगों ने यह कहकर विरोध कर दिया कि वह लोग पार्किंग ठेकेदारों से मिले हुए हैं।
घंटों तक होता रहा हंगामा
जिनके पास पैसा नहीं है वे लोग नो पार्किंग (Parking ) इलाके में ही अपनी बाइक को खड़ी कर रहे हैं। लेकिन जेएनएसी की टीम उनके वाहनों को जब्त कर रही है।
बात को लेकर घंटों तक हंगामा होता रहा। जिसके बाद साकची पुलिस (Sakchi Police) के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।