मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन

News Desk
2 Min Read

इटखोरी (चतरा) : इस बार फरवरी माह में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव (Three-day State Itkhori Festival) धूमधाम से मनाया जाएगा।

इटखोरी महोत्सव (Itkhori Festival) का उद्घाटन झारखंड के CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) करेंगे। आयोजन को लेकर चतरा DC अबु इमरान (Abu Imran) रविवार की देर शाम मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे।

मौके पर उनके साथ चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, चतरा SDO सह मंदिर प्रबंधन अध्यक्ष मुमताज अंसारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन- Chief Minister Hemant Soren will inaugurate Itkhori Festival

उपायुक्तज ने मंदिर प्रबंधन से ली कई जानकारी

DC समेत जिले के सभी विभाग के अधिकारि‍यों ने राजकीय इटखोरी महोत्सव (State Itkhori Festival) के भव्य आयोजन को लेकर सबसे पहले महोत्सव स्थल का मुआयना किये।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके बाद मंदिर के पीछे के रास्ते से मंदिर परिसर (Temple Complex) पहुंच साधना चबूतरा पर स्थित शिलालेख का गहनता पूर्वक अध्ययन किया।

जहां मंदिर की विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्रबंधन सदस्यों से ली। इसके बाद संग्रहालय पहुंच संग्रहालय में रखे सनातन जैन व बौद्ध धर्म से संबंधित पत्थर के अवशेषों के रख रखाव संबंध में प्रबन्धन सदस्यों से जानकारी ली। इस क्रम में DC संकीर्तन स्थल भी पहुंचे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन- Chief Minister Hemant Soren will inaugurate Itkhori Festival

भक्ति भाव में होगा महोत्सव का आयोजन- DC

निरीक्षण के बाद उपायुक्त अबु इमरान ने मीडिया (Media) को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार फरवरी माह में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव भव्य रूप से किया जाएगा।

जिसका विधिवत उद्घाटन झारखंड (Jharkhand) के CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) करेंगे। उन्होंने कहा कि आज इन्हीं मामलों को लेकर यहां का भ्रमण किया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन- Chief Minister Hemant Soren will inaugurate Itkhori Festival

पत्रकारों ने पूछा कि क्या इस बार राजकीय इटखोरी महोत्सव में बॉलीवुड (Bollywood) कलाकार मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे, इस पर DC ने कहा इस बार महोत्सव का आयोजन पूरे भक्ति भाव और भव्य रूप से किया जाएगा।

वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का भी सभी को पालन करना होगा।

Share This Article