सिमडेगा: जिले के विभिन्न थाना व OP में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों (Police Officers) का स्थनांतरण व पदस्थापन किया गया है।
थाना प्रभारी बानो प्रभात कुमार (Banu Prabhat Kumar) को थाना प्रभारी कोलेबिरा (Station Officer Kolebira) बनाया गया है।
इसी तरह जलडेगा थाना प्रभारी फिलिप मिंज (Philip Minz) को थाना प्रभारी बानो पदस्थापित किया गया है।
देवकुमार दास को मुफस्सिल थाना प्रभारी बनाया गया
थाना प्रभारी बोलबा मनीष कुमार को प्रभारी ओडगा OP (Odga OP), अंशु कुमार प्रभारी गिरदा OP को थाना प्रभारी केरसई, हीरालाल महतो, बांसजोर OP को थाना प्रभारी, जलडेगा, देवकुमार दास को मुफस्सिल थाना प्रभारी बनाया गया है।
थाना प्रभारी महाबुआंग पदस्थापित किया गया
इसी तरह ललिता कुमारी (Lalita Kumari) को महिला थाना प्रभारी, आरूनीश रोशन को थाना प्रभारी बोलबा, रंजीत कुमार महतो को पाकरटांड थाना प्रभारी (Pakartand Police Station In-Charge), हेमकिशोर गुप्ता को महाबुआंग थाना प्रभारी, सत्यप्रकाश उपाध्याय को गिरदा OP प्रभारी, जितेश कुमार को बानो थाना,थाना प्रभारी महाबुआंग पदस्थापित किया गया है।
ओड़गा OP प्रभारी संदीप कुमार,थाना प्रभारी केरसई राजेश कुमार को कोलेबिरा थाना, थाना प्रभारी मुफ्फसिल थाना अरविन्द कुमार को कोलेबिरा थाना, महिला थाना प्रभारी कविता मंडल को AHTU थाना, थाना प्रभारी महिला थाना पदस्थापित किया गया है।
मणिभूषण पासवान को सिमडेगा थाना में पदस्थापित किया गया
अमित कुमार राय थाना प्रभारी पाकरटांड को सिमडेगा थाना (Simdega Police Station), अमित कुमार को गिरदा OP , रमेश कुमार को कुरडेग थाना, अजीत प्रकाश को पाकरटांड़ थाना, राजीव रंजन को केरसई थाना, अभय मिंज को महाबुआंग थाना, कामेश्वर उरांव को सिमडेगा थाना, विरेन्द्र शर्मा को जलडेगा थाना और मणिभूषण पासवान को सिमडेगा थाना में पदस्थापित किया गया है।