गणतंत्र दिवस पर पलामू किला के बेहतर प्रदर्शन के लिए राज्यपाल ने किया पुरस्कृत

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: गणतंत्र दिवस (Republic day) के अवसर पर रांची के मोरहाबादी में प्रदर्शित राज्यस्तरीय प्रदर्शित झांकी में पलामू किला को राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने पुरस्कृत किया है।

इस झांकी के अगले भाग में नए किले के एक भाग को प्रदर्शित किया गया था, वहीं मुख्य रूप से पहाड़ी पर अवस्थित अभेद्य दुर्ग (Impregnable Fortress) पुराने पलामू किले के वास्तुशिल्प को दर्शाया गया था। किले का निर्माण चेरो राजवंश के राजा मेदिनीराय ने कराया था।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम को बधाई दी

पलामू किला को राज्यस्तरीय समारोह (State Level Function) में झांकी के रूप में प्रदर्शन एवं प्रथम पुरस्कार से नवाजे जाने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि झांकी के रूप में पलामू किला का प्रदर्शन पर्यटन (Performance Tourism) क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Share This Article