मेदिनीनगर:नौडीहा बाजार थाना अंतर्गत बटाने डैम में मंगलवार को एक शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान नौडीहा बाजार थाना के गुलाबझरी गांव निवासी नागेंद्र भुइँया (20) के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार नागेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी।
डैम में शव देखे जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गई।
बाद में परिजन आकर मृतक की पहचान नागेंद्र भुइँया के रूप में की।
वही नौडीहा बाजार थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए पीएमसीएच मेदनीनगर भेज दिया। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।