जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के टीओपी के पास रहने वाले दो पड़ोसियों में आपसी विवाद पर मारपीट व छेड़खानी की घटना हुई।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
एक पक्ष से युवती के बयान पर थाने में क्वार्टर नंबर 12, क्रास रोड नंबर 24 निवासी दो पुरुष और एक महिला के खिलाफ मारपीट छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
दर्ज मामले के मुताबिक युवती 10 जनवरी की शाम को घर पर थी। तभी उक्त आरोपियों घर में घुस मारपीट की।