देवघर: जामा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया गया। मामले में पुलिस ने मंगलवार को प्रेमिका के बयान पर बाबूकदेली गांव के सुमन दर्वे के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।
जामा थाना क्षेत्र की रहने वाले युवती ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि बाबू कदेली गांव के सुमन दर्वे के साथ करीब एक साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
मोबाइल फोन से बातचीत भी होती थी।
पिछले साल 20 जनवरी को शादी करने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया।
इसके बाद 26 जनवरी को भी संबंध बनाया। शादी के भरोसे पर चाहकर भी विरोध नहीं कर सकी।
27 दिसंबर 2020 को जरमुंडी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव स्थित सूर्य मंदिर में प्रेमी ने फोन कर बुलाया।
वहां जाने के बाद काफी इंतजार के बाद भी सुमन नहीं आया। घर वापस लौटने के क्रम में बाबूकदेली मध्य विद्यालय के समीप उससे मुलाकात हुई।
वह गलत काम करने के लिए जबरन झाड़ी में खींचने का प्रयास किया, लेकिन शोर मचाने पर भाग गया।
घटना की जानकारी घर में दी। ग्रामीणों ने पंचायती कर समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है।