लोहरदगा: लोहरदगा के गुदरी बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के नक्सलियों ने धमकी भरा पोस्टर चिपका कर व्यवसायियों और ठेकेदारों को धमकाया है।
यह इलाका घनी आबादी वाला है। ऐसे में पोस्टर लगने से प्रशासन पर कई सवाल खड़े होते हैं।
इधर, उग्रवादियों द्वारा लगाए गए बैनर में पीएलएफ जिंदाबाद-पूंजीवाद सामंतवाद मुर्दाबाद के नारे लिखे हुए हैं।
इसमें लिखा गया है कि गरीब मजदूर एक हो। पुलिस फर्जी मुठभेड़ करना बंद करें। पुलिस की मुखबिरी करना बंद करें।
गरीब मजदूरों का शोषण और अत्याचार करना बंद करें। व्यवसायी-ठेकेदार होश में आएं, नहीं तो पीएलएफ है तैयार।
सूचना पर लोहरदगा पुलिस ने पोस्टर को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मंटू कुमार ने कहा कि बैनर लगाने वाले कि खैर नहीं है। वे जल्द ही पकड़े जाएंगे।