सरायकेला: झारखंड में रेप, गैंगरेप की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक मामला अभी सुलझा नहीं कि दूसरा केस सामने आ जा रहा है।
इसी क्रम में जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडराबेड़ा जंगल में एक युवती से गैंगरेप जैसी वारदात को अंजाम दिया गया।
मामले में मंगलवार देर रात तक पुलिस घटनास्थल का मुआयना करती रही, लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लगे हैं।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, एक गांव की युवती स्कूटी से अपने घर लौट रही थी।
पिंडराबेड़ा जंगल के पास बाइक सवार दो युवकों ने पीछा कर युवती की स्कूटी रोक दी और उसे अगवा कर जंगल लेकर चले गए। वहां जंगल में दोनों युवकों ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद युवती को जंगल में छोड़कर दोनों फरार हो गए। इस बीच युवती ने बाइक का नम्बर देखना चाहा, तो उसमें नम्बर नहीं था। इस घटना के बाद युवती अपने घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी।
परिजनों ने कांड्रा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद युवकों की तालाश की जा रही है।
एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी
मंगलवार देर रात तक एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस पिंडराबेड़ा जंगल में घटनास्थल का मुआयना की।
इस दौरान आसपास के जंगल, गांव आदि की तालाशी भी ली गयी, लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पायी।
एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
इस मामले में कई जगह छापेमारी भी की गयी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।