बोकारो: जिले के एसपी चंदन कुमार झा ने बोकारो पुलिस केंद्र में पदस्थापित छह इंस्पेक्टरों को जिले के अलग-अलग थानों की जिम्मेवारी दी है।
वहीं, तीन इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर का थाना बदल दिया है।
जबकि एक पीएसआई को थाना प्रभारी की जिम्मेवारी से हटाते हुए थाने में ही सहायक सब इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थापित कर दिया है।
करीब एक माह पूर्व ही एसपी ने कई थानों के प्रभारियों का तबादला किया था।
उसके बाद ही बोकारो जिले के कई इंस्पेक्टरों का तबादला दूसरे जिले में होने के बाद कई थानों के प्रभारी पद खाली भी हो गए थे।
वहीं, जिले में आए नए इंस्पेक्टरों को एसपी ने थानों की पदस्थापित किया है।
बीएस सिटी थाना के प्रभारी अजय प्रसाद को यातायात थाना का प्रभारी, सेक्टर-6 थाना प्रभारी सुधीर सुरीन को सेक्टर-4, यातायात थाना प्रभारी मुनू टुडू को सेक्टर-6, पुलिस केंद्र में पदस्थापित इंस्पेक्टर संतोष कुमार को बीएस सिटी, रामप्रवेश कुमार को चास थाना , प्रभाकर मुंडा को पिंड्राजोरा, दुलड़ चौडे को माराफारी, अमित रौशन कुल्लू को साइबर सेल और आशीष खाखा को गोमिया थाना प्रभारी बनाया गया है।
वहीं गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार को जरीडीह थाना प्रभारी बनाया गया। जबकि माराफारी थाना के प्रभारी रहे अभिषेक महतो को माराफारी थाना में ही सहायक अवर निरीक्षक के रूप में पदस्थापित कर दिया गया है।