हजारीबाग: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल की छात्रा पूजा कुमारी का शव पतरातू डैम से मिलने वाले मामले में पुलिस ने हजारीबाग के सीसीटीवी को खंगालने का काम किया है।
इस बाबत पता चला कि छात्रा मेडिकल कॉलेज से टोटो पर बैठी और टोटो से उतरकर एसी बस में बैठकर रांची की ओर गई थी।
सूत्रों ने माने तो रामगढ़ बस पड़ाव का सीसीटीवी खंगालने के बाद बताया गया है कि छात्रा रामगढ़ बस पड़ाव में नहीं उतरी।
इसी को लेकर हजारीबाग एवं रामगढ़ की पुलिस संयुक्त होकर रांची के खेलगांव मोड़, कांटा टोली चौक व खादगढ़ा का सीसीटीवी खंगालने का काम कर रहा है।
पुलिस टीम द्वारा मृतका छात्रा के कमरे से घंटों छानबीन करने के बाद भी कुछ भी हाथ नहीं लगा है।
पुलिस ने आशंका जताई है कि दुष्कर्म करने के बाद छात्रा का हाथ पैर बांधकर डैम में फेंक दिया गया होगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार छात्रा के पेट से पानी मिलने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पानी में फेंकने से पहले छात्रा जिंदा थी।
पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान पूरा होने के बाद ही कुछ स्पष्ट होने की बात कही है।
मामले में बुधवार को एसआईटी ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
साथ ही कॉलेज के आगंतुक रजिस्टर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि वह मामले में खुलासे के करीब है।
छात्रा के मोबाइल कॉल डिटेल व सबूतों को इकट्ठा कर वैज्ञानिक ढंग से जांच हो रही है। सीआईडी भी जांच कर रही है।
बुधवार को हॉस्टल के कमरा नंबर 105 के ईद-गिर्द पुलिस जुटी रही।
बुधवार को एसपी और डीआईजी जांच करने हॉस्टल पहुंचे। बुधवार को पतरातू में भी पुलिस ने नाविक-गोताखोरों की मदद ली।
टीम ने डैम के पास के होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला।
छात्रा के शव का पोस्टमार्टम रामगढ़ में मेडिकल बोर्ड ने किया। मृतका का बिसरा के साथ वेजाइनल स्वाब जांच के लिए रिम्स भेजा गया है।