न्यूज़ अरोमा चतरा: वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के केडी मोड़ निवासी सोहन भारती बम की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना में पीड़ित का एक पैर उड़ गया है।
उसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
पीड़ित सोहन भारती ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ लकड़ी लाने के लिए गया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित घोड्थाम्भा जंगल गया हुआ था।
इसी दौरान लकड़ी लेकर आने के क्रम में एक पैर जमीन में दबा कर रखे गये बम पर पड़ गया।
इससे बम में बिस्फोट हो गया। घायल का उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि पीड़ित का पैर पूरी तरह से उड़ चुका है, जिसे काटना पड़ेगा।
हो सकता है माओवादियों के द्वारा बम प्लांट किया गया होगा। मामले की जांच की जा रही है।
इसके लिए इसे रिम्स रेफर किया जा रहा है। वहीं एसपी ऋषभ झा ने बताया कि मामला बिहार का है।