पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर जमकर हमला बोला।
कहा, बिहार में लूट, अपहरण, बलात्कार, हत्या और अपराध की सुनामी आयी हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब थक चुके हैं, शिथिल पड़ चुके हैं।
कार्यक्षमता, इच्छाशक्ति ही नहीं ,संवेदनशीलता भी खत्म हो चुकी है।
कुछ खत्म नहीं हुई है तो वह है बस उनकी कुर्सी से चिपके रहने की लालसा।
यह जीवनपर्यंत उनके साथ रहेगा। चाहे पूरा सूबा ही उनकी सत्तालोलुपता की भेंट क्यों न चढ़ जाए।
उन्होंने कहा कि जब तक राज्य में सैंकड़ों हत्या, सामूहिक बलात्कार, अपहरण, फिरौती, बेरोजगारों और नौजवानों पर लाठीचार्ज की वारदातें नहीं हो जाती हैं, तब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनके दो-दो उपमुख्यमंत्रियों और भाजपा की इस डबल इंजन की सरकार को चैन की नींद नहीं आती है।
नीतीश जी दिखावे के लिए कहते हैं कि उन्हें बिना इच्छा, ज़बरदस्ती मुख्यमंत्री बनाया गया।
जब सरकार संभल नहीं रही तो क्यों ज़बरदस्ती मुख्यमंत्री पद से चिपके हुए हैं।
वे जनता का दमन करने वाली अहंकारी भाजपा के सेलेक्टेड-नॉमिनेटेड और अनुकम्पाई मुख्यमंत्री हैं।
कितना हास्यास्पद है कि भाजपा जो खुद सरकार में है वह भी सरकार की आलोचना करती रहती है।
दो-दो उपमुख्यमंत्री बनाकर सत्ता की मलाई चाट रहे हैं पर वो भी बिना जिम्मेदारी के सरकार को ही कोसते रहते है।