मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बैलेरिना डांस फॉर्म का अभ्यास करती नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में जैकलीन को व्हाइट लियोटर्ड और शैंपेन कलर्ड शूज में देखा जा सकता है।
अपनी पहली तस्वीर को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने लिखा है, टाइम इज नाओ क्वीन्स।
वहीं दूसरी तस्वीर के कैप्शन में वह लिखती हैं, रिमेंबर हू यू आर।
अभिनय की बात करें, तो जैकलीन ने हाल ही में हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस में अपने किरदार के लिए शूटिंग पूरी कर ली हैं और अब वह अक्षय कुमार और कृति सैनन संग बच्चन पांडे की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस साल वह किक 2 के लिए सलमान खान संग जुड़ेंगी।
ये दोनों साल 2014 में आई एक्शन फिल्म किक में साथ काम कर चुके हैं।
जैकलीन को रणवीर सिंह संग सर्कस में भी काम करते देखा जाएगा, जिसके निर्देशक रोहित शेट्टी हैं।