Sex Tips : महिला की योनि में लिंग प्रवेश (Penetrative Penetration) करवाने के बाद आपको उसे अंदर की तरफ Push करना होता है। इस प्रक्रिया में आपको तो आनंद का एहसास होता है साथ ही आपकी महिला साथी को भी अच्छा लगता है।
SEX करते समय पुरुषों को जब डिस्चार्ज होने लगता है तो वो अवस्था उनके ऑर्गेज्म की होती है। लेकिन डिस्चार्ज लिक्विड (Discharge Liquid) महिला के गर्भाश्य में अगर चला जाता है तो इस आनंद का मजा किरकिरा हो सकता है।
सेक्स करने से पहले कॉन्डोम रखना ज़रूरी
SEX करने से पहले पुरुषों कॉन्डोम या गर्भनिरोधक गोलियों (Condoms Or Birth Control Pills) का बंदोबस्त रखना ज़रूरी होता है।
सेक्स करने के वक्त कॉन्डोम का इस्तेमाल ज़रूर करें। कभी भी जबरदस्ती न करें। पेनिट्रेशन के बाद पुरूष को अपने सुख के साथ साथी के खुशी का भी ध्यान रखना चाहिए।
ये भी बरतें सावधानी
SEX संबंध (Sex Relationship) स्थापित करने के तुरन्त बाद ही अलग नहीं हो जाना चाहिए बल्कि एक-दूसरे को प्यार करना चाहिए, किस करना चाहिए, गले मिलना चाहिए इससे दोनों के बीच का संबंध और भी गहरा होता है।
सबसे ज़रूरी बात यह है कि खुद के अंतरंग अंगों को साफ कर लें। अगर आपने कंडोम (Condoms) का इस्तेमाल किया है तो कागज में रैप करके डस्टबीन में फेंक दें।