धनबाद: धनबाद रेल मंडल के मुगमा स्टेशन के समीप बुधवार को एक प्रेमी युगल (Loving Couple) ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।
युवक की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में की गई है। वह मुगमा एरिया हॉस्पिटल (Mugma Area Hospital) के समीप का रहने वाला था।
युवक पहले से था शादीशुदा
चर्चा है कि युवक पहले से शादीशुदा था। उसका एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था। बीती रात मुगमा के ही एक गांव में युवक और युवती की शादी करवा दी गई।
डिप्रेशन में आकर युवक-युवती ने जीवन लीला समाप्त कर ली
कहा जा रहा है कि दोबारा शादी करा दिए जाने को लेकर डिप्रेशन में आए युवक-युवती ने जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना पर पहुंची GRP कुमारधुबी (GRP Kumardhubi) ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।