मुंबई: पॉपुलर एक्ट्रेस (Popular Actress) में से एक मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जबरदस्त फैन फॉलोइंग (Fan Following) है। उनके फैंस अक्सर उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।
चाहे वह बात उनके प्रोफेशनल लाइफ (Professional Life) से जुड़ी हो या पर्सनल लाइफ से। अपनी पर्सनल लाइफ (Personal Life) को लेकर मलाइका काफी प्राइवेट हैं लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना खुद का एक OTT Show भी किया जिसमें उन्होंने अपनी Life के कई पहलुओं को सबके सामने रखा।
क्या आप जानते हैं कि डिवोर्स (Divorce) के बाद मलाइका किस घर में रहती हैं और उनका ये घर अंदर से कैसा दिखता है? आज हम आपको Malaika Arora के घर की कुछ शानदार तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं सिर्फ देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
अपने घर पर अकेली रहती है मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का घर काफी खूबसूरत है और एक्ट्रेस इस घर में आम तौर पर अकेले ही अपने कुत्ते कैस्पर के साथ रहती हैं। मलाइका अरोड़ा के घर की एंट्री (Entry) कुछ ऐसी है। एक्ट्रेस का मेन डोर हरे रंग का है और बाहर उनके नाम का बोर्ड भी लगा हुआ है।
इसी घर पर मलाइका ने शूट किया था अपना शो
मलाइका अरोड़ा के घर का लिविंग रूम काफी खूबसूरत है और देखने में बहुत अच्छा लगता है। यहां उनके लिविंग रूम (Living Room) की एक झलक आपको नजर आएगी। मलाइका ने अपना शो यहीं बैठकर शूट किया है।
बेहद ही खूबसूरत है एक्ट्रेस का बेडरूम
मलाइका अरोड़ा के बेडरूम (Bedroom) की झलक भी यहां आपको मिल रही है। मलाइका ने सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत तरीके से अपने बेडरूम को डिजाइन (Design) किया है।
यह है मलाइका अरोड़ा का किचन
मलाइका अरोड़ा का किचन भी काफी सिंपल है और देखने में बहुत Welcoming लगता है। ये फोटोज कई मीडिया पोर्टल्स (Media Portals) ने अपलोड की हैं और इनमें स ज्यादातर Photos Actress के Show से मिली हैं।