गुमला: गुमला (Gumla) के पुलिस अधीक्षक डा. ऐहतेशाम वकारीब (Dr. Ehtesham Waqarib) ने बुधवार को घाघरा थाना (Ghaghra Police Station) का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने थाना में संधारित होने वाले सभी पंजी/संचिकाओं का अवलोकन किया। साथ ही लंबित कांडों की समीक्षा की। SP ने पुलिस अधिकारियों (Police Officers) को सभी लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए।
संवेदनशील जगहों पर QR code लगाकर विशेष निगरानी रखने के निर्देश
आगामी होली (Holi) और शब-ए-बारात (Shab-e-Barat) पर्व के मद्देनजर घाघरा थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा-व्यवस्था (security system) के संबंध में समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
सड़क दुर्घटना (Road Accident) से बचाव हेतु सप्ताह में दो दिन जागरुकता अभियान (Awareness Campaign) चलाने तथा प्रतिदिन समय एवं स्थान बदल-बदलकर वाहनों की गहन जाॅच के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।
घाघरा थानान्तर्गत संवेदनशील जगहों पर क्यूआर कोड (QR code) लगाकर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये गये।
थाना परिसर तथा स्वागत कक्ष को और अधिक अपग्रेड करने के लिए निर्देश
प्रतिबंधित गुटों/गिरोहों के विरुद्ध कार्रवाई करने, फरारियों की गिरफ्तारी, जेल से छूटे/संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये गये।
थाना परिसर तथा स्वागत कक्ष को और अधिक अपग्रेड करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये। थाना परिसर में जब्त/बेकार पड़े वाहनों का न्यायालय/मालखाना से मिलान करके निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।