हजारीबाग में छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, आरोपी गिरफ्तार

News Desk
1 Min Read

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना (Barkatha Police Station) क्षेत्र के कपका में अप्राकृतिक यौनाचार (Unnatural Sex) का मामला सामने आया है।

ग्रामीणों (Villagers) ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। छात्र की मां के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हजारीबाग में छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, आरोपी गिरफ्तार- Unnatural sex with student in Hazaribagh, accused arrested

छात्र का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया

बताया जाता है कि एक नौ वर्षीय छात्र स्कूाल से घर लौट रहा था उसी क्रम में कपका स्थित पुराना तालाब शौच करने के लिए गया।

वहां पर मौजूद तालाब मछली पालन के मजदूर राजकिशोर यादव (Rajkishore Yadav) ने छात्र को पकड़कर तालाब पर बने मकान में ले गया और हाथ पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूस कर Unnatural Sex किया। आरोपी मजदूर राजकिशोर यादव पिता नंद यादव बिहार के जहानाबाद जिले के अरवल का रहने वाला है।

- Advertisement -
sikkim-ad

खून से लथपथ पीड़ित छात्र ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। छात्र का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में किया गया।

Share This Article