रांची: उत्पाद विभाग (Product Department) की रांची मुख्यालय टीम ने गुरुवार को रांची पुलिस के साथ मिलकर नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार बस्ती में छापेमारी (Raid in Jorar Basti) की।
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ब्लैक हॉर्स शराब और महंगे ब्रांड (Black Horse Liquor and Expensive Brands) के शराब की बोतल, स्टीकर, ढक्कन बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार जोरार बस्ती के नदी किनारे एक घर में उत्पाद विभाग और रांची SSP के क्यूआरटी टीम ने छापेमारी (QRT Team Raided) की।
उत्पाद आयुक्त करण सत्यार्थी को गुप्त सूचना मिली थी कि कम मूल्य की विदेशी शराब ब्लैक हॉर्स को महंगे ब्रांड के विदेशी शराब ब्लैक लेबल, ब्लेंडर प्राइड और आरएस के बोतल में भरकर बेचा जा रहा है।
अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई
ब्लैक हॉर्स शराब में For Sale अरुणाचल प्रदेश लिखा है। सभी शराब को होली में खपाने की तैयारी थी। इसके बाद छापेमारी की गई।
उत्पाद विभाग की टीम और रांची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि मामले में किसी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा, SSP के क्यूआरटी टीम के प्रवीण झा (Praveen Jha) सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।