राजस्थान में पड़ेगी ‘खतरनाक’ गर्मी, MET ने जारी किया Alert!

News Desk
2 Min Read

जयपुर: मौसम विज्ञान (MET) विभाग के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि इस साल राजस्थान (Rajasthan) में गर्मी के मौसम (Summer Season) में तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की उम्मीद है।

फरवरी के दौरान राज्य के कई शहरों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विभाग (Weather Department) के अधिकारियों का कहना है कि इस बार भीषण गर्मी (Scorching Heat) के पीछे पश्चिमी Pacific Ocean में ला नीनो से अल नीनो की स्थिति को वैश्विक कारक माना जा रहा है।

राजस्थान में पड़ेगी 'खतरनाक' गर्मी, MET ने जारी किया Alert!- 'Dangerous' heat will fall in Rajasthan, MET issued Alert!

मार्च में जयपुर का तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता

इसका सर्वाधिक प्रभाव बीकानेर जिले के साथ ही जोधपुर संभाग (पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर (Jaisalmer) व नागौर) में रहेगा। रात में भी राहत के आसार नहीं हैं।

यह भी बताया जा रहा है कि मार्च में जयपुर (Jaipur) का तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है। मौसम विज्ञानियों (Meteorologists) के अनुसार दिसंबर 2022 का महीना और इस साल जनवरी और फरवरी महीने में सर्दी (Cold) सामान्य से कम रही।

- Advertisement -
sikkim-ad

जनवरी में राजस्थान (Rajasthan) में कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड महसूस की गई थी जब तापमान माइनस में दर्ज किया गया था।

राजस्थान में पड़ेगी 'खतरनाक' गर्मी, MET ने जारी किया Alert!- 'Dangerous' heat will fall in Rajasthan, MET issued Alert!

दिसंबर में भी बारिश नहीं हुई

हालांकि दिसंबर में तापमान (Temperature) सामान्य से ऊपर रहा। यानी सर्दी का दौर कम था। दिसंबर में भी बारिश नहीं हुई थी।

इस बार फरवरी में भी प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का सामान्य तापमान (Normal Temperature) 2 से 3 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा रहा।

फरवरी में औसत दिन का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 24.86 डिग्री दर्ज किया गया जो उत्तर-पश्चिम भारत (राजस्थान, पंजाब, हरियाणा (Hariyana), दिल्ली, उत्तर प्रदेश) में 3.40 डिग्री अधिक था। इससे पहले 1960 में फरवरी में यह तापमान 24.55 डिग्री तक पहुंच गया था।

Share This Article