रांची: रांची (Ranchi) के बुंडू थाना (Bundu Police Station) क्षेत्र के हुमटा गांव (Humta Village) के समीप जंगली क्षेत्र में गुरुवार को एक व्यक्ति पर दिनदहाड़े भालू (Bear) ने हमला कर दिया। भालू के हमले से हुमटा गांव निवासी घासीराय मुंडा (60) गंभीर रूप से घायल हो गये।
RIMS में भर्ती कराया गया
मिली जानकारी के अनुसार घासीराय मुंडा जलावन की लकड़ी लाने जंगल गया था। इसी दौरान जंगली भालू (Wild Bear) ने अचानक हमला कर दिया। घासीराय के साथ जंगल गए लोगों ने हिम्मत जुटाकर भालू से किसी तरह उनको छुड़ाया।
इसकी जानकारी ग्रामीणों (Villagers) ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस को दी। इसके बाद घायल अवस्था में एंबुलेंस से RIMS में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित के परिजनों को तत्काल इलाज के लिए दस हजार रुपये बुंडू वन विभाग (Bundu Forest Department) की ओर से दिया गया।