रामगढ़: पुलिस ने कांग्रेस नेता और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) के स्थानीय प्रतिनिधि बावरी हत्याकांड (Bawari murder case) से पर्दा उठा दिया है। इस वारदात में शामिल तीन आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है, जो पांडे गिरोह से ताल्लुक रखते हैं।
रामगढ़ SP पीयूष पांडे (SP Piyush Pandey) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 25 फरवरी को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा बस्ती निवासी राजकिशोर बावरी उर्फ बितका बावरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
छापर गांव निवासी बादल लोहरा को गिरफ्तार किया गया
सौंदा बस्ती के HP पेट्रोल पंप (HP Petrol Pump) के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।
छापेमारी दल ने इस वारदात में शामिल पांडे गिरोह के सक्रिय सदस्य पतरातू निवासी गोविंद कुमार, पतरातू थाने के जयनगर निवासी अजीत मुंडा और रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत छापर गांव निवासी बादल लोहरा को गिरफ्तार किया गया है।
इनके पास से एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा गोली, वारदात में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल सेट (Mobile Set) जब्त किया गया है।