मेदिनीनगर: कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को होगा। देश स्तरीय टीकाकरण अभियान की लॉन्चिंग के बाद पलामू जिले में भी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जायेगी।
पहले दिन मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं चैनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पलामू जिले में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी।
निर्धारित स्थानों पर सफाई कर्मचारी को पहला टीका पड़ेगा। इसके बाद डॉक्टर को यह टीका दिया जायेगा।
इसके साथ ही चिन्हित 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड का टीका पड़ेगा।
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सफाई कर्मचारी को कोविशील्ड टीका लगाये जाने के बाद खुद सिविल सर्जन टीका लगवायेंगे। इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने दी।
उन्होंने बताया की टीकाकरण को लेकर पलामू में तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
जिले में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु कोविशील्ड टीका 16 जनवरी 2021 से पलामू में पड़ना शुरू हो जाएगा।
यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीका को लेकर किसी तरह से डरने या घबराने की बात नहीं है।
सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिला वैक्सिन स्टोर से निर्धारित कोल्ड चेन मेंटेन करते हुए कोविशील्ड वैक्सीन को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं चैनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाए जाने की व्यवस्था की गई है।