रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र में चार साल की एक बच्ची के साथ पड़ोस के युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार की शाम रामगढ़ जेल भेज दिया।
मामले में बच्ची के पिता की लिखित शिकायत पर रामगढ़ थाने में पोक्सो एक्ट के तहत आरोपित राजेश करमाली पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बच्ची को मेडिकल जांच के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया है।
घटना के संबंध में बताया कि बुधवार को बच्ची के पिता मजदूरी करने गया था।
मां समीप के जंगल में लकड़ी लाने गई थी। बच्ची अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी।
इसी बीच आरोपित पड़ोसी युवक ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया।
युवक को अपने घर से बच्ची को गोद में लेकर बाहर आते देखा। बाद में बच्ची ने इशारे में पड़ोसी युवक के बारे में मां को जानकारी दी।