रांची: देवघर-रांची (Deoghar-Ranchi) और देवघर- पटना (Deoghar – Patna) के लिए Indigo Airlines ने अपनी विमान सेवा शुरू करने की तिथि और समय सारिणी घोषित कर दी है।
पटना देवघर की विमान सेवा (Airline) 26 मार्च से और रांची से देवघर के बीच विमान सेवा 27 मार्च से शुरू होगी। रांची-देवघर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार और देवघर – पटना सेवा चार दिनों की होगी यह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होगी।
रिजनल कनेक्टिविटी के तहत यह उड़ान सेवाएं शुरू की जाएंगी
एक जून से Ranchi-Deoghar के बीच एक और सेवा शुरू होगी, जो रांची से देवघर के बीच रविवार को छोड़कर अन्य तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी।
इन सेक्टरों पर ATR श्रेणी की विमान सेवा (Airline) उपलब्ध करायी जाएगी। रिजनल कनेक्टिविटी (Regional Connectivity) के तहत यह उड़ान सेवाएं शुरू की जाएंगी। रांची एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि मार्च के अंत में इंडिगो की देवघर से रांची और पटना सेवा शुरू हो रही है।