रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र (Jharkhand Assembly Budget Session) के पांचवे दिन कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने सदन में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जामताड़ा में पुलिस RSS और BJP के कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पुलिस और अल्पसंख्यकों के बीच झड़प हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस ने 80 लोगों पर झूठा FIR दर्ज किया है।
इसके बाद सदन में हंगामा होने लगा। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष (Speaker Of The Assembly) के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।