रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने कहा कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार का हमर अपन बजट लोक कल्याणकारी बजट (Public Welfare Budget) है। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता आम लोगों की बुनियादी चीजे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, कल्याण, उर्जा, पर्यटन को सर्वोपरी रखा गया है।
भट्टाचार्य शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।
पहली बार शिक्षा, स्वास्थ और ग्रामीण विकास एवं किसानी को एक खास लक्ष्य के साथ लाया सामने
उन्होंने कहा कि पहली बार इस राज्य में एक लाख करोड़ से ज्यादा बजटीय प्रावधान और लक्ष्य हम लोगों ने तय किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में पहली बार शिक्षा को, स्वास्थ को और ग्रामीण विकास (Rural Development) को एवं किसानी को एक खास लक्ष्य के साथ सामने लाया गया है।
शिक्षा के शुद्धिकरण के लिए तकनीकी शिक्षा के साथ आवासीय शिक्षा को खास तरजीह दी गयी है। शिक्षा और स्वास्थ्य (Education and Health) में बजट का प्रावधान 12 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाने का काम किया है। बजट से साढ़े तीन करोड़ झारखंडी जन सीधे तौर से जुडे हुए है।
GDP राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा 9 प्रतिशत होगा
उन्होंने BJP के रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि केवल ठेकेदारी के लिए बड़े भवनों का निर्माण, डैम का निर्माण उसमें लूट रघुवर सरकार की प्राथमिकता थी लेकिन आम लोगों का बुनयादी विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि हमलोग एक मजूबत झारखंड की ओर बढ़ रहे है। यह बजट ऐसे दौर में आया है। जब देश गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। हमलोग का GDP राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा 9 प्रतिशत होगा।